पहले टेस्ट में एक शतक जड़ते ही रोहित शर्मा रच लेंगे इतिहास, धोनी-विराट नहीं कर पाए यह कारनामा
नई दिल्ली,रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगी। सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा करीब पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में अगर रोहित एक शतक जड़ देते है, तो वह एक खास और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
इस टेस्ट सीरीज में अगर कप्तान रोहित एक शतक जड़ लेते है, तो वह भारत के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है, ये कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया है।
IND vs AUS: ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि रोहित ने कुल 45 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 3137 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 1 दोहरा शतक निकला है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 212 का रहा है।
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।