अल्मोड़ा: स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची स्कूल, 127 बच्चों के आरटीपीसीआर जांच को लिए सैंपल
सोमेश्वर/ धौलछीना (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत जीआईसी सलौंज में बृहस्पतिवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 127 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच को सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना की स्थिति स्पष्ट होगी।
जीआईसी सलौंज में बीते सोमवार को बुखार से पीड़ित नौ छात्रों के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बृहस्पतिवार को स्कूल पहुंची। टीम ने 127 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच को सैंपल लिए। स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल अल्मोड़ा स्थित बेस अस्पताल भेजे गए हैं, जहां उनकी जांच होगी। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आएगी इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं कोरोना संक्रमित मिले सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धौलछीना के प्राथमिक स्कूल कूनखेत (प्राचीन) पहुंचकर बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों की एंटीजन जांच की।सभी की रिपोर्ट नगेटिव आई। पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक स्कूल कूनखेत में अध्ययनरत सभी बच्चे और शिक्षक वॉयरल की चपेट में आ गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को उबला पानी पीने, ठंड से बचाव करने, कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी है।
प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में आज पहुंचेगी टीम
सोमेश्वर। प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में भी वायरल बुखार का प्रकोप बना है। यहां पढ़ने वाले 97 बच्चों में से 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे बुखार, सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।
————
जीआईसी सलौंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर 127 बच्चों की आरटीपीसीआर जांच को सैंपल लिए गए हैं। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आ जाएगी। पच्चीसी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर बच्चों की जांच करेगी।
डॉ. कमलेश जोशी, जिला नोडल, कोविड