अल्मोड़ा: समय पर काम न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने विकास भवन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पांच करोड़ रुपये लागत से अधिक की लंबित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय, भौतिक प्रगति और भूमि संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा यदि कार्यों को समय सीमा और गुणवत्ता के साथ नहीं किया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत प्रयोग किए जा रहे पाइपों की प्रेशर टेस्टिंग के लिए सीडीओ को जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम ध्रुव सिंह मर्तोलिया आदि मौजूद रहे।
भूमि की खरीद फरोख्त पर रखें नजर
अल्मोड़ा। आयुक्त ने भूमि संबंधी मामलों की समीक्षा की। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि एक हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक क्षेत्रफल की भूमि में खरीद-फरोख्त समेत व्यवसायिक गतिविधियों पर खास नजर रखें। सड़कों या अन्य निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण करने पर भूमि स्वामी को मुआवजा समय से दिया जाए।
12 प्रस्ताव किए गए पारित
अल्मोड़ा। बैठक के दौरान आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की सातवीं बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें 13 प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया। 12 प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा अनुमति प्रदान की गई