उत्तर काशी: छाड़ा व विणाई कंताड़ी मोटर मार्ग में अनियमितता की हो जांच
छाड़ा व विणाई कंताड़ी मोटर मार्ग में पीएमजीएसवाई की ओर से बरती गई अनियमितताओं पर ग्रामीणों ने रोष जताया। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्गों की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर 11 फरवरी से तहसील परिसर में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।
एसडीएम जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा नेता प्रकाश कुमार ने कहा कि पीएमजीएसवाई द्वारा छाड़ा व विणाई, कंताड़ी मोटर मार्ग निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार तहसील दिवस में इसकी शिकायत दर्ज की लेकिन अभी तक इसमें कोई भी जांच नहीं की गई है। उन्होंने शीघ्र उपरोक्त मोटर मार्गों की निष्पक्ष जांच न करने पर तहसील में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। भाजपा नेता ओम प्रकाश नौडियाल ने कहा कि पुजेली कुमोला मोटर मार्ग में नाली नहीं होने से बरसात का पानी ग्रामीणों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने वहां नाली निर्माण की मांग की। बीईओ अजीत भंडारी ने ने कहा कि विकासखंड के अधिकांश राजकीय माध्यमिक, राजकीय प्राथमिक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्ष-कक्षों की कमी बनी हुई है। उन्होंने जिला योजना के अंतर्गत कक्ष-कक्षों आदि का निर्माण करने की मांग की है। इस अवसर पर तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।