Sun. Nov 3rd, 2024

ऊधम सिंह नगर: अलग-अलग हादसों में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

खटीमा/सितारगंज। अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना में खटीमा में बुढ़ाबाग निवासी नरेंद्र सिंह राणा (35) पुत्र रोशन सिंह राणा नदन्ना बृहस्पतिवार को स्कूटी से घर लौट रहा था। पहेनिया-कुटरी बाईपास हाईवे पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस सेवा से उसे उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद नरेंद्र को रेफर कर दिया।
हायर सेंटर ले जाते समय नरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई पंकज महर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नरेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी चार बहनें भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक अपने पीछे पत्नी ब्रजबाला और छह वर्षीय बेटा निश्चय को बिलखता छोड़ गया है। मृतक घर पर खेतीबाड़ी का कार्य करता था।

दूसरे मामले में पिंडारी गांव निवासी महेंद्र सिंह (40) पुत्र सुरेश सिंह बृहस्पतिवार को इंडेन गैस एजेंसी के पास हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर के पति भाजपा नेता पलविंदर सिंह औलख ने महेंद्र को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्कूटी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की तहरीर नहीं दी गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *