Sun. Nov 3rd, 2024

स्कूल प्रबंधक जांच समिति को मांगे साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी : बीईओ

काशीपुर। पंडित गोविंद वल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और प्रबंधक के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सीईओ के माध्यम से गठित जांच समिति ने दोनों पक्षों को सुना। इस दौरान प्रधानाचार्य को कार्यमुक्त करने के मामले में स्कूल प्रबंधक जांच समिति को मांगे गए साक्ष्य नहीं दिखा सकी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सीईओ को भेज दी है।

जीबी पंत स्कूल में करीब दस दिन पहले कॉलेज प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को कार्यमुक्त कर दिया गया। तब से प्रधानाचार्य का स्कूल प्रबंधन समिति से विवाद चल रहा है। मामला सीईओ तक पहुंचने पर उन्होंने बीईओ आरएस नेगी और दो अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्यों की जांच समिति बनाकर रिपोर्ट मांगी। तब मामले की जांच करने के लिए बीईओ के नेतृत्व में जांच समिति छह फरवरी को स्कूल पहुंची। आरोप है विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें नहीं आने दिया। तब बीईओ ने दोनों पक्ष को सुबह साढ़े दस बजे नौ फरवरी को अपने कार्यालय में बुलाया।

इसलिए बृहस्पतिवार को बीईओ कार्यालय में दोनों पक्षों में काफी बहस हुई। बीईओ नेगी ने प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा से प्रधानाचार्य कौशिक को कार्यमुक्त करने के संबंध में साक्ष्य मांगे जो वह प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पता चला कि विद्यालय में शिक्षा समिति तो है लेकिन प्रबंधक समिति नहीं है जिसके पास प्रधानाचार्य को पद से हटाने का अधिकार हो।
बीईओ ने बताया कि जांच के दौरान स्कूल समिति के अध्यक्ष डॉ. शर्मा से सुबह लगभग 11:20 बजे साक्ष्य मांगे गए, तब उन्होंने एक घंटे का समय मांगा। बताया कि जांच समिति बीईओ कार्यालय में दोपहर बाद 3:30 बजे तक बैठी रही लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति वहां नहीं पहुंची। तब दोनों पक्षों को सुनने के बाद जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बना कर सीईओ को भेज दी।

नई जांच समिति गठित करने की मांग
काशीपुर। विद्यालय समिति के प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि बीईओ कार्यालय में उन्होंने उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रबंधक के प्रश्नों का लिखित उत्तर मिलते ही एक घंटे में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया था। यह कहना कि प्रबंधक और प्रबंध समिति साक्ष्यों के साथ नहीं पहुंची, बिल्कुल गलत है। जांच समिति में सभी सदस्य प्रधानाचार्य से एक स्तर ऊपर के होने चाहिए थे। सीईओ को इसकी सूचना दे दी है। नई जांच समिति गठित की जाए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *