देहरादून: मसूरी झील के पास बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग
मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब जिला पंचायत मल्टी स्टोरी पार्किंग बनवाने जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर स्थान का चयन भी किया जा चुका है। केंद्र, प्रदेश सरकार और जिला पंचायत की मद से पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। बृहस्पतिवार को जिला पंचायत कार्यालय में इस मुद्दे पर बैठक भी हुई।
दरअसल, मसूरी में जाम एक बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए एक मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण वहां कराया जा चुका है। एक अन्य पार्किंग निर्माणाधीन है। इसके बाद भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। खासकर, पर्यटन सीजन में सैलानियों और स्थानीय लोगों को इससे जूझना पड़ता है। लिहाजा, अब जिला पंचायत भी मसूरी में मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने जा रहा है। इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए देहरादून-मसूरी रोड स्थित क्यारकुली भट्टा गांव का चयन किया है। ग्राम पंचायत की जमीन पर मसूरी झील के पास यह मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसका निर्माण 1407 स्क्वायर मीटर में होगा। पांच मंजिला पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जाएगा। छठी मंजिल पर कैफेटेरिया, शॉप आदि होंगी