आज पसीने छुड़ाएगी जेट स्ट्रीम, रविवार से दस्तक दे सकता है पश्चिमी विक्षोभ
देहरादून: प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जेट वायु धारा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हो रही है।
कई क्षेत्रों में तापमान में अत्यधिक वृद्धि की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, आज शाम तक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। जिसके चलते रविवार से हल्की वर्षा होने के आसार हैं
उत्तराखंड में बढ़ता तापमान अभी से गर्मी का एहसास कराने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम अभी हल्की ठंड बरकरार है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार-पांच दिन उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपदों में अधिकतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से अधिक बने रहने की आशंका है
जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से अधिक पहुंच सकता है।
आगामी 19 व 20 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आ सकता है। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिससे रविवार से तीन दिन कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।