Fri. Nov 1st, 2024

WPL: विमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना होंगी आरसीबी की कप्तान, विराट और डुप्लेसिस ने दिया खास संदेश

विमेंस प्रिमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और सभी पांच फ्रेंचाइजी अपनी टीम बना चुकी हैं। अब सभी टीमें अपनी कप्तान और प्लेइंग 11 को लेकर फैसले कर रही हैं, जल्द ही टीमों की तैयारी शुरु होगी और मार्च में विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच देखने को मिलेगा। इस लीग में अपनी कप्तान का एलान करने वाली आरसीबी पहली टीम बनी है। आरसीबी ने स्मृति मंधाना का कप्तान बनाया है।

आईपीएल में आरसीबी की टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एक वीडियो में विमेंस प्रीमियर लीग की टीम की कप्तान का एलान किया। इस वीडियो में विराट कोहली ने बताया कि लगभग एक दशक तक आरसीबी की कप्तानी करना उनके लिए बेहद खास रहा है और उन्हें खुशी है कि एक और जर्सी नंबर 18 को इस फ्रेंचाइजी की टीम की कप्तानी मिली है

फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि आरसीबी के लिए पिछले दो महीने बेहद खास रहे हैं। पहले यह फ्रेंचाइजी महिला टीम के अधिकार खरीदने में सफल रही और फिर खिलाड़ियों की नीलामी में एक मजबूत टीम बनाई। अब स्मृति मंधाना को कप्तान चुना गया है। उनके अंदर टीम को संभालने की पूरी क्षमता है।

प्लेसिस ने आरसीबी की तारीफ में कहा कि इस टीम के फैंस शानदार हैं और इसका इतिहास भी बेहतरीन है। बैंगलोर के अलावा पूरे भारत में इस टीम के फैंस हैं और आपको जमकर प्यार मिलता है।

बेन सॉयर होंगे मुख्य कोच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को मुख्य कोच बनाया है। वहीं, स्काउटिंग के प्रमुख मलोलन रंगराजन को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। भारत की पूर्व सलामी बल्लेबाज वनिता वीआर को टीम का फील्डिंग कोच नामित किया गया है। वह स्काउटिंग टीम का हिस्सा थीं। आरएक्स मुरली को 2023 सीजन के लिए टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
स्मृति मंधाना (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), ऋचा घोष (भारत), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), दिशा कसत (भारत), इंद्राणी रॉय (भारत), श्रेयंका पाटिल (भारत), कनिका आहूजा (भारत), आशा शोभना (भारत), हीथर नाइट (इंग्लैंड), डेन वान निकर्क (साउथ अफ्रीका), प्रीति बोस (भारत), पूनम खेमनार (भारत), कोमल जांजड (भारत), सहाना पवार (भारत), मेगन शुट (ऑस्ट्रेलिया)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *