छावनी परिषद चुनाव : दावेदारों की बांछें खिलीं, सरगर्मियां तेज
रानीखेत (अल्मोड़ा)। देश भर की छावनी परिषदों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद कुमाऊं की सबसे बड़ी कैंट के रूप में शुमार रानीखेत छावनी में भी भविष्य के दावेदारों की बांछें खिल गई हैं। यहां छावनी परिषद का चुनाव बेहद रोचक रहता है। हालांकि अवकाश के चलते अभी कार्यालय स्तर से तैयारियां शुरू नहीं हुई हैं लेकिन नागरिकों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। रानीखेत कैंट क्षेत्र की कुल 18 हजार आबादी में से सिविल और सेना को मिलाकर लगभग आठ हजार मतदाता हैं।
रक्षा मंत्रालय ने देश की 57 छावनी परिषदों में 30 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। पिछले चुनाव वर्ष 2015 में हुए थे। वर्ष 2020 में कार्यकाल खत्म हुआ तो कैंट एक्ट 2006 में संशोधन के चलते छह-छह माह के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया गया। वर्ष 2021 में कैंट बोर्ड भंग कर वहां वैरी बोर्ड का गठन कर दिया गया। तबसे जनता की तरफ से एकमात्र नामित सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
अब चुनाव की घोषणा होते ही रानीखेत कैंट में संभावित दावेदारों में नया जोश देखने को मिल रहा है। बोर्ड के राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत ने बताया कि रानीखेत कैंट में कुल सात वार्ड हैं। इस बार भी कैंट एक्ट 2006 के अनुसार ही चुनाव होने हैं। जीते हुए सदस्य ही उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। यहां उपाध्यक्ष का चुनाव करने में ही सबसे अधिक रोमांच रहता है। चार मार्च से शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया के लिए अभी तैयारियां शुरु नहीं हुई हैं। रविवार के अवकाश के कारण सोमवार से प्रक्रिया गतिमान होगी।
रानीखेत छावनी परिषद में ये हैं सात वार्ड
वार्ड नंबर एक- सदर बाजार रानीखेत, वार्ड दो – देवलीखेत, इंदिरा बस्ती, वार्ड तीन – आबकारी कुरेशियन मोहल्ला, वार्ड चार राजपुरा, वार्ड पांच – चौबटिया मालरोड, वार्ड छह – कुंपुर लालकुर्ती और वार्ड नंबर सात स्प्रिंग फील्ड।
अल्मोड़ा कैंट में भी चुनाव की सरगर्मियां शुरू
अल्मोड़ा। रानीखेत छावनी से सटी अल्मोड़ा छावनी में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। छोटी छावनी होने के कारण अल्मोड़ा में मात्र दो वार्ड स्थापित किए गए हैं। यहां वोटरों की संख्या तीन सौ बताई जा रही है। यहां भी संभावित दावेदारों की हलचल तेज हो गई हैं। यहां भी सोमवार से ही चुनाव संबंधी प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। इधर कैंट बोर्ड अल्मोड़ा के कार्यालय अधीक्षक मिथिलेश थापा ने बताया कि 2011 की जनसंख्या के अनुसार अल्मोड़ा कैंट की जनसंख्या कुल 1391 है जिसमें लगभग सेना और सिविल नागरिकों को मिलाकर तीन सौ मतदाता होते हैं। अभी अधिसूचना जारी हुई है, एक-दो दिन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।