ऊधम सिंह नगर: तीन मूल्यांकन केंद्रों में जांची जाएंगी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां
रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड की 16 मार्च से शुरू होने जा रही परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जिले में इस साल 42530 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र भी बना दिए गए हैं।
रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को हुई बैठक में ऊधम सिंह नगर के सीईओ रमेश चंद्र आर्या भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि ऊधम सिंह नगर में बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 22,921 व इंटरमीडिएट में 19,609 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस बार कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 85 मिश्रित व सात एकल परीक्षा केंद्र हैं। सीईओ ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज को मुख्य मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जबकि जीजीआईसी खटीमा व जीजीआईसी काशीपुर को उप मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि थारू इंटर कॉलेज खटीमा व एएनझा इंटर कॉलेज रुद्रपुर के अटल उत्कृष्ट कॉलेज बनने के कारण इस बार इन्हें मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया गया।
भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा कल
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 फरवरी को होगी। भूगोल विषय की विभागाध्यक्ष डॉ. कमला बोरा ने बताया कि सुबह नौ बजे से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होगी