Sat. Nov 23rd, 2024

गोल्ने गांव में आबादी के बीच पहुंचा घायल तेेंदुआ, लोगों में दहशत

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर क्षेत्र के गोल्ने गांव में एक घायल तेंदुआ आबादी के बीच पहुंच गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से तेंदुआ झाड़ियों में छुप गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मी पूरे दिन तेंदुए की पहरेदारी करते हुए उसे ट्रेंकुलाजर करने को विशेषज्ञों का इंतजार करते रहे। लेकिन देर रात तक विशेषज्ञ मौके पर नहीं पहुंच सके। ऐसे में वन कर्मियों को पूरी रात तेंदुए की पहरेदारी के निर्देश जारी करने पड़े।

बुधवार सुबह सोमेश्वर के गोल्ने में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आबादी के बीच पहुंच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर तेंदुआ गोल्ने और लखनाड़ी गांव के बीच झाड़ियों में जा घुसा। सूचना पर पहुंचे वन कर्मी उसे ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने के लिए विशेषज्ञों का इंतजार करते रहे लेकिन देर रात तक विशेषज्ञ नहीं पहुंच पाए थे।

ऐसे में अधिकारियों ने वन कर्मियों को पूरी रात मौके पर डटे रहकर तेंदुए की पहरेदारी करने के निर्देश जारी किए हैं। रेंजर मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि ट्रेंकुलाइजर टीम मरचूला के झड़गांव गई है जिसे बुलाया गया है। रात में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सकता। ऐसे में बृहस्पतिवार को इसे रेस्क्यू कर उपचार के लिए पशु अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

मोहान भकराकोट में भी लापता युवक का नहीं लगा सुराग
मौलेखाल। सल्ट क्षेत्र के मोहान भकराकोट में बीते सोमवार फेरी लगाकर वापस लौट रहा मुरादाबाद यूपी निवासी एक युवक जंगलों के बीच लापता हो गया था। बाघ प्रभावित क्षेत्र होने से वन विभाग ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। टीम को उसकी बाइक व उससे कुछ दूरी पर उसका मोबाइल, जूते व बैग मिला। बुधवार को भी वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में वन विभाग व लापता युवक के परिजनों की चिंता बढ़ गई है।

कोट- सोमेश्वर में घायल तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसका उपचार किया जाएगा। ट्रेंकुलाइज टीम के मरचूला क्षेत्र में जाने से बुधवार को उसे ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका। वहीं मोहान भकराकोट क्षेत्र में लापता युवक की खोजबीन जारी है। – हिमांशु बागरी, डीएफओ, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *