किसानों को सेब और कीवी के पौधे बांटे
पहाड़पानी/धानाचूली (नैनीताल)। उद्यान विभाग की ओर से धारी की न्याय पंचायत सरना में किसानों को सेब और मटियाल में कीवी के पौधे वितरित किए गए। सहायक उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा ने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को बागवानी से जोड़ने के लिए सरना में सेब की किंग रॉट प्रजाति के पौधे बांटे गए। मटियाल में कीवी के पौधे बांटकर किसानों की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग की ओर से सब्सिडी पर किसानों को फलदार पौधे बांटे जा रहे हैं। धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने कहा कि किसान बागवानी से अपनी आजीविका मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, दीपा बिष्ट, सरोज आर्य, चंदन सिंह, गणेश गिरी, कुलदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।