महाविद्यालय में ग्रीन आर्मी संभालेंगी पर्यावरण बचाने को मोर्चा
रामनगर (नैनीताल)। पीएनजी पीजी महाविद्यालय रामनगर में पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन आर्मी का गठन किया गया। प्राचार्य प्रो.एमसी पांडे ने एनसीसी, एनएसएस और रोवर रेंजर्स के समस्त प्रभारियों को महाविद्यालय परिसर को ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस बनाने के लिए निर्देशित किया।
ग्रीन आर्मी में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के सक्रिय विद्यार्थियों को उनकी स्वेच्छा से जोड़ा गया है। ग्रीन आर्मी का उद्देश्य महाविद्यालय में जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, हरित प्रबंधन, स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने में सहयोग करना है। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई। बताया कि महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर पैनल, जल संरक्षण को रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। प्राचार्य ने एनसीसी प्रभारी डॉ.डीएन जोशी को ग्रीन आर्मी का संयोजक तथा रोवर प्रभारी डॉ.सुमन कुमार को सह संयोजक बनाया है। प्रो.जेएस नेगी, डॉ.कृष्णा भारती, डॉ. ममता भदोला जोशी और डॉ.शिप्रा पंत को सदस्य नामित किया है। यहां चीफ प्रॉक्टर प्रो.जीसी पंत, डॉ.डीएन जोशी, डॉ. ममता भदोला जोशी और ग्रीन आर्मी के विद्यार्थी मौजूद रहे