Tue. Nov 5th, 2024

जिले के 142 तोकों में नेट कनेक्टिविटी न होने से मनरेगा के कार्यों में दिक्कत

पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने बुधवार को मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पंजीकृत मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिले के 142 तोकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मजदूरों की एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में दिक्कत होने की समस्या सामने आई। इस पर डीएम ने समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी ने बताया कि जिले में 157791 श्रमिक पंजीकृत हैं जिसमें से 78090 महिलाएं हैं। जिले में 77272 जाॅब कार्डधारक परिवार हैं। जिनमें से 38517 परिवारों को मांग के सापेक्ष रोजगार प्राप्त हुआ है। 1807 परिवारों को 100 दिन का रोजगार पूरा कर लिया है। जिले के 142 तोकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मजदूरों की एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में उपस्थिति के लिए 929 डिवाइस पंजीकृत हैं जिनमें से 63 का ही उपयोग किया जा रहा है। डीएम ने इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीडीओ ने बताया कि जिले में 95 अमृत सरोवरों में से 90 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जिसमें 13 वन विभाग के, आठ ग्रामीणों के और एक सिंचाई विभाग के हैं। जिनमें से एक वन विभाग और एक सिंचाई विभाग कुल पांच अमृत सरोवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

डीएम ने संबंधित विभागों को नौले, धारों का जीर्णोद्धार करने को कहा। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, जिला कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज, डीपीआरओ हरीश आर्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *