आरबीआई रेपो रेट में बदलाव नहीं

मुंबई । RBI Governor Shaktikanta Das भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नई मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से पॉलिसी रेपो रेट को बिना किसी फेरबदल के 4% रखने के लिए वोट किया। वहीं MSF रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% है और रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% है। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने समिति की बैठक के बाद खुद यह जानकारी साझा की।
गौरतलब है कि बीती मौद्रिक समीक्षा के दौरान भी RBI ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की थी। इस समय रेपो रेट 4 फीसदी पर जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर है। माना जा रहा था कि केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है। बैठक के बाद भी वैसे ही परिणाम सामने आए।
गर्वनर दास ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को 4 फीसदी पर यथावत रखने के पक्ष में वोट दिया। कम से कम इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष तक जाने में यह स्थिति जारी रहेगी ताकि ग्रोथ स्थाई तौर पर हो सके। दास ने कहा कि मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी रेट और बैंक रेट को 4.25 फीसदी पर यथावत रखा गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह 3.35 फीसदी है।