देहरादून: नक्शा पास कराए बिना प्लॉट की रजिस्ट्री पर होगी सख्ती, अब हर सेक्टर में लगेगा विशेष शमन कैंप
एमडीडीए के सीमा क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए प्लॉट की रजिस्ट्री पर सख्ती होगी। साथ ही आवासीय, व्यावसायिक भवनों के मानचित्र तेजी से स्वीकृत करने के लिए हर सेक्टर में प्रत्येक शनिवार को विशेष शमन कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों, इंजीनियरों की साथ बैठक में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि आवासीय और व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। ताकि, भवन स्वामियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने अधिकारियों को राजधानी क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के निर्देश दिए।
साथ ही अधिक से अधिक सामुदायिक भवन के निर्माण और सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार, शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी, इंजीनियर सरलीकरण, समाधान और संतुष्टीकरण की नीति पर काम करें
उन्हाेंने राजधानी को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण के साथ ही ग्रीनबेल्ट विकसित करने को कहा। बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा भी उपस्थित रहे।