एजेंसी,नई दिल्ली | आज पहली बार शेयर बाजार ने 45000 के स्तर को छुआ। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार पर इसका नजर आया और पहली बार सेंसेक्स ने 45000 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 440 अंकों की बढ़त के साथ 44,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 13,210 पर कारोबार कर रहा है।
सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.26 की बढ़त के साथ 44,665.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। निफ्टी 35 अंक चढ़कर 13,177.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 97.00 अंक चढ़कर 44,729.65 पर व निफ्टी 32.25 अंक बढ़कर 13,166.15 पर कारोबार कर रहा था।