पंतनगर में किसान मेला आज, कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ
पंतनगर। गोविंद बल्लभ कृषि विश्वविद्यालय परिसर में चार दिवसीय 113वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी शनिवार से शुरू होगी। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद कृषि मंत्री कुलपति, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा के साथ मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी और स्टाल का भ्रमण करेंगे। मेले का उद्घाटन समारोह गांधी हाल में किया जाएगा।
इस बार किसान मेले में भी मोटे अनाज को उगाने के बारे में आधुनिक तकनीकों और उनसे तैयार किए जाने वाले विभिन्न व्यंजनों पर भी विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने मेला प्रांगण का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेले में फर्मों की ओर से स्टाल लगाए जा रहे हें। मेले में विवि की ओर से उत्पादित खरीफ की विभिन्न फसलों धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन आदि के बीजों की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न शोध केंद्रों की ओर से उत्पादित सब्जियों, फूलों, औषधीय और संगध पौधों, फलों आदि के पौधों और बीजों की बिक्री भी की जाएगी। मेले में किसानों को विवि के विभिन्न शोध केंद्रों का भ्रमण भी कराया जाएगा।