रोमांचक मोड़ पर वेलिंग्टन टेस्ट; न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए दिया 258 रन का टारगेट, इंग्लैंड ने गंवा दिया एक विकेट

वेलिंग्टन Test Day 4: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस टेस्ट के शुरुआती दो दिन जहां इंग्लैंड की टीम एकतरफा हावी रही थी, वहीं अगले दो दिन कीवी टीम का बोलबाला रहा. हालत यह है कि पहली पारी के आधार पर 226 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बावजूद न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए जोरदार वापसी की और अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया.
तीसरे दिन मिला फॉलोऑन, चौथे दिन दिया 258 रन का टारगेट
फॉलोऑन खेलते हुए कीवी बल्लेबाजों ने अच्छी टक्कर देते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. इसके बाद आज (27 फरवरी) मैच के चौथे दिन भी किवी बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया. केन विलियमसन (132), टॉम ब्लंडेल (90), डेरिल मिचेल (54) की पारियों की बदौलत कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन जड़ डाले. यहां इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को 5 विकेट मिले. इस तरह इंग्लैंड को 258 रन का टारगेट मिला.
इंग्लैंड ने खोया पहला विकेट
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 258 के इस टारगेट का पीछा करते हुए पहला विकेट भी गंवा दिया. 39 रन के कुल योग पर जैक क्राउली (24) के रूप में पहला इंग्लिश विकेट गिरा. स्टम्प्स होने पर इंग्लैंड की टीम एक विकेट खोकर 48 रन बना चुकी थी. यानी पांचवें दिन उसे जीत के लिए 210 रन और बनाने होंगे, जबकि उसके हाथ में 9 विकेट बाकी होंगे