Tue. Nov 5th, 2024

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक से लोगों को किया जागरूक

खटीमा। संस्कार भारतीय इंटरनेशनल स्कूल बिगराबाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक विनोद राजपूत और प्रधानाचार्य पूनम राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना, स्वागत गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति, कुमाऊंनी, गढ़वाली गीत, नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर नाटक प्रस्तुत करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में अभिभावक महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर और बैलून प्रतियोगिता आयोजित की गई। म्यूजिकल चेयर में सुनीता जोशी और बैलून प्रतियोगिता में रेनू कन्याल ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य पूनम राजपूत ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए आगामी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दी। वहां रेनू कन्याल, रीता चंद, पूजा नगरकोटी, कमला रावल, सोनी आर्या, आसमा, ज्योति चंद आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *