विकास कार्य के लिए डीडीए ने पांच करोड़ मंजूर किए
नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को कराने के लिए पांच करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा के बाद प्राधिकरण ने धनराशि स्वीकृत की है।
प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि 11 जनवरी को हुई अवस्थापन समिति की बैठक में नैनीताल, हल्द्वानी, मुक्तेश्वर समेत जिले के अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों के बजट संबंधी प्रस्ताव रखे गए थे। समिति की सहमति के बाद प्राधिकरण इन कार्यों के लिए धनराशि जारी कर दी है। नैनीताल में नालों की सफाई के लिए 7.15 लाख, हल्द्वानी में विद्युत पोल और स्ट्रीट लाइट के लिए 61.8 लाख, नारायण नगर में सीसी मार्ग के लिए 12.18 लाख, हल्द्वानी वॉकवे के समीप पुलिया निर्माण के लिए 68.70 लाख, रामगढ़ में वेस्ट मैनेजमेंट कार्य के लिए वाहन खरीदने को नौ लाख, हल्द्वानी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वाहन खरीदने को 22.50 लाख, हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर तक सोल्डर कार्य के लिए 116.95 लाख, नैनीताल बैंड स्टेंड में भू-धंसाव की रोकथाम के लिए 38.43 लाख, खेल गतिविधियों के लिए 5.75 लाख, रामनगर में खराब सीसीटीवी कैमरे बदलने के लिए पांच लाख, हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 16.65 लाख व हल्द्वानी में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 11.73 लाख धनराशि स्वीकृत करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को जारी कर दी गई है।