बहुउद्देश्यीय शिविर में ढाई सौ फरियादियों ने रखी समस्याएं
लालकुआं। बिंदुखत्ता में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में ढाई सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं उठाईं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने अधिकारियों से जरूरतमंदों के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई की बात कही।
हाट कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विद्युत संयोजन, राशन कार्ड एवं श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के सबसे अधिक मामले आए। आर्थिक सहायता, आधार कार्ड एवं तहसील से संबंधित मामले भी ज्यादा रहे। समाज कल्याण विभाग से संबंधित 50, पेंशन से संबंधित 20, विद्युत संयोजन के 55, राशन कार्ड संशोधन 30, आर्थिक सहायता के 20, आधार कार्ड के 25, श्रम विभाग से संबंधित 40, तहसील से संबंधित 40, पशुपालन से संबंधित 25 मामले आए। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल, ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय प्रसाद, जेई इंतजार अली, समाज कल्याण विभाग के राहुल आर्य, ग्रामीण विकास अधिकारी आशुतोष कुमार, किरण पांडे, भूपेंद्र प्रसाद आदि थे