हर घर बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्राथमिकता : धामी
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईआईटी रूड़की में सौर ऊर्जा पर आधारित पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इंडिया मीट – 2023 में खटीमा से वर्चुअल प्रतिभाग किया। सीएम ने राज्य के प्रत्येक घर तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने सेमिनार को रोड मैप तैयार करने में मददगार बताया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त होने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएं विकसित करने के लिए प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। दुर्गम क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार सौर ऊर्जा के अपार संसाधनों के उचित प्रयोग से प्रदेश में ऊर्जा क्रांति लाने के लिए प्रयासरत है। उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रो. केके पंत, सेमिनार के संयोजक प्रो. सौमित्र सत्पति सहित विभिन्न प्रदेशों से आए वैज्ञानिक मीट में वर्र्चुअली जुड़े थे