Tue. May 6th, 2025

करीब चार लाख वाहनों के लिए बनेंगी स्थायी और अस्थायी पार्किंग

चारधाम यात्रा के दौरान इस बार यातायात पुलिस पार्किंग व्यवस्था पिछले साल से बड़ी करने पर विचार कर रही है। इस साल चार लाख से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। सबसे ज्यादा इंतजाम हरिद्वार में किए जाएंगे। पिछले साल भी यहां लगभग ढाई लाख वाहनों के लिए स्थायी और अस्थायी पार्किंग बनाई गई थीं। यातायात निदेशालय ने सभी छह जिलों से पार्किंग चिन्हित करने के लिए कहा है।

बता दें कि पिछले साल पूरे यात्रा सीजन में लगभग पांच लाख वाहन चारधाम यात्रा में आए थे। पार्किंग में कोई समस्या न हो, इसके लिए अप्रैल में देहरादून, हरिद्वार, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में पार्किंग के इंतजाम किए गए थे। सबसे ज्यादा 38 पार्किंग स्थल हरिद्वार में चिन्हित हुए थे। यहां 2.34 लाख वाहनों के पार्क होने की व्यवस्था की गई थी। इस साल भी हरिद्वार को ही मुख्य पार्किंग स्थल के रूप में लिया जा रहा है।

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि पार्किंग के लिए इस बार और बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी छह जिलों को तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। लगभग चार लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों पर अस्थायी पार्किंग बेहद कारगर साबित हुई थी। जबकि, इस साल शहरों में कुछ स्थायी पार्किंग स्थल भी नए बने हैं। इन्हें भी यात्रा के लिए चिन्हित किया जा रहा है।

पिछले साल 3.30 लाख वाहनों के लिए थी पार्किंग व्यवस्था
पिछले साल हरिद्वार में 38 पार्किंग स्थल थे। यहां 2.34 लाख वाहन पार्क किए जा सकते थे। जबकि, चमोली में 31 पार्किंग स्थलों में 1812 वाहन, उत्तरकाशी में 22 पार्किंग स्थलों में 1140 वाहन, टिहरी में 22 पार्किंग स्थलों में 2005 वाहन, पौड़ी में 30 पार्किंग स्थलों में 2365 वाहन, ऋषिकेश क्षेत्र में चार पार्किंग स्थलों में 450 वाहन और रुद्रप्रयाग में 17 पार्किंग स्थलों में 2175 वाहन पार्क करने की व्यवस्था थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *