Fri. May 9th, 2025

मोटिवेशनल व्याख्यान में बोले डॉ. सुनील जोशी- पूरी दुनिया में आयुर्वेद की स्वीकार्यता बढ़ी

हरिद्वार, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सत्र 2022-23 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशनल व्याख्यान आयोजित किया गया

बुधवार को आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सुनील कुमार जोशी ने बीएएमएस स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में प्राप्त ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता। सभी अनुशासित एवं समयबद्ध तरीकों से आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण कर अपने अभिभावकों, संस्था, प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें

इस मौके पर ऋषिकुल परिसर निदेशक प्रो. डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो. डॉ. नरेश चौधरी, शल्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय कुमार गुप्ता, दून मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रो. डॉ. पियूष वर्मा, डॉ.राजेश ने भी छात्रों को संबोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *