Tue. Nov 26th, 2024

एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारियों ने लगाया पौने दो करोड़ से अधिक का चूना, तीन हिरासत में

(चमोली):  चमोली जिले में बैंकों के एटीएम में कैश डालने वाले तीन कर्मचारियों ने कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) कंपनी को करीब पौने दो करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया। कर्मचारी एटीएम मशीन में कैश लोड करने के दौरान ही गड़बड़ी करते थे

चार दिन पहले गोपेश्वर मुख्य डाकघर के एटीएम कैश डालने के बाद घटना का पता चला। इसके बाद कंपनी ने आडिट किया तो पूरे गबन का मामला सामने आया। कंपनी के रीजनल मैनेजर की तहरीर पर गोपेश्वर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरेापित कर्मचारियों को हिरासत में लिया है

पोस्ट आफिस के एटीएम में सीएमएस की ओर से डाला जाता है कैश

पुलिस के मुताबिक चमोली जिले के विभिन्न बैंकों और पोस्ट आफिस के एटीएम में सीएमएस की ओर से कैश डाला जाता है। चार दिन पहले ही गोपेश्वर मुख्य डाकघर के एटीएम में 11 लाख रुपये का कैश डाला गया, लेकिन जब कुछ लोग एटीएम से रुपये निकालने के लिए आए तो एटीएम से कैश नहीं निकला।

इसके बाद अधिकारियों ने कैश मैनेजमेंट कंपनी को शिकायत की कि एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है, जबकि कंप्यूटर में बता रहा है कि 11 लाख रुपये का कैश एटीएम में डाला गया है।

इस पर कंपनी की ओर से सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पता चला कि कैश डालने के बाद कर्मचारियों ने ही तकनीकी खामी बताकर खुद ही पूरे रुपये बाहर निकाल लिए। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने जिले के करीब 16 अलग-अलग स्थानों पर लगे एटीएम मशीनों में लोड किए गए कैश का आडिट किया तो यह करीब पौने दो करोड़ से अधिक के गबन का मामला सामने आया है।

पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी देवराज, आशीष और जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया है। गोपेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि इन तीनों आरोपित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *