Tue. Nov 26th, 2024

प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरण शुरू, पहले दिन तीन आपदा प्रभावितों को मिले 63 लाख के चेक

जोशीमठ(चमोली):जोशीमठ के आपदा प्रभावितों को पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा वितरण शुरू कर दिया गया है। पहले दिन शुक्रवार को तीन प्रभावितों को 63.20 लाख की धनराशि बांटी गई

दो महीने के इंतजार के बाद प्रदेश सरकार की ओर से घोषित मुआवजा नीति के तहत प्रभावितों को राहत चेक बांटने का काम शुरू हो गया है।

जोशीमठ नगर में दरार आने के कारण 868 भवनों को चिन्हित किया गया है, इनमें 181 असुरक्षित क्षेत्र में हैं। इसके चलते प्रशासन की ओर से 217 परिवारों के 810 सदस्यों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। इसके कारण प्रभावित लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे थे

एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि पहले दिन सिंहधार वार्ड के सूबेदार मेजर मगलू लाल (सेनि) को 31 लाख 20 हजार 50 रुपये , सुनील वार्ड के बलदेव सिंह पंवार को 16 लाख 234 रुपये और कृष्णा पंवार को 16 लाख 234 रुपये का चेक दिया गया।

तहसीलदार रवि शाह ने बताया कि जोशीमठ प्रभावित तहसील में शपथ पत्र भरकर अपना मुआवजा ले सकते हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावितों के अभिलेखों का सत्यापन एवं मूल्यांकन तेजी से किया जा रहा है। शीघ्र ही अन्य प्रभावितों को भी पुर्नवास पैकेज के तहत मुआवजा धनराशि का वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *