दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले लगा जोरदार झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे चोट के कारण बाहर हो गए हैं। नॉर्ट्जे को पहले टेस्ट के दौरान हल्का सा ग्रोइन में असहजता महसूस हुई थी। दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम ने इसके बाद नॉर्ट्जे को आराम करने की सलाह दी है
बता दें कि नॉर्ट्जे ने दक्षिण अफ्रीका की पहले टेस्ट में 87 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच में 84 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसमें पहली पारी में 36 रन देकर पांच विकेट लेना शामिल है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने एनरिच नॉर्ट्जे के विकल्प की घोषणा नहीं की है। इसका मतलब है कि केशव महाराज या फिर साइमन हार्मर में से किसी एक की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा
वैसे, वियान मुल्डर को भी अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका मिल सकता है, जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। प्रोटियाज टीम जहां तक है कि अतिरिक्त स्पिन विकल्प को आजमा सकती है क्योंकि वांडरर्स पर कपच पर इस सीजन में काफी स्पिन देखने को मिल चुकी है। पिछले सप्ताह वांडरर्स पर बीजोर्न फॉर्टूइन ने 129 रन देकर 9 विकेट लिए थे, जिसकी मदद से लायंस ने वेस्टर्न प्रोविंस को जीत दिलाई।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ड्ट को पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। पहला टेस्ट गेंदबाजी कोच के रूप में उनका आखिरी मैच था। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से शुरू होगा
दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड इस प्रकार है:
टेंबा बावुमा (कप्तान), जेराल्ड कोएत्जे, टोनी डे जॉर्जी, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथूसैमी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन।