Sat. Apr 26th, 2025

तेंदुए की दहशत बरकरारए अस्पताल के पास गश्त कर रही वन विभाग की टीम

रानीखेत (अल्मोड़ा)। नगर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत कम नहीं हुई है। गत दिनों रात्रि के वक्त राजकीय अस्पताल के कंपाउंड में एक तेंदुआ घुस गया था। वह तमाम वार्डों की गैलरी का चक्कर काटते हुए आधे घंटे बाद वहां से चुपचाप चला गया। हालांकि वार्डों में वह नहीं घुसा था, लेकिन वहां भर्ती मरीजों में तेंदुए को देख हड़कंप सा मच गया था। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम नियमित रूप से शाम के वक्त वहां गश्त कर रही है। अब वहां तेंदुआ अभी तक नहीं देखा जा सका है।

बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ होम फार्म के जंगल से आता है और अस्पताल का रास्ता ही उसके गुजरने का मार्ग है। संभवत: वह अस्पताल परिसर में कुत्ते के पिल्ले को देखकर आया और सीधे अंदर घुस गया। इधर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से पिंजरे को लेकर पत्र मिलने के बाद उसे प्रभागीय वनाधिकारी के पास भेज दिया गया है। तेंदुए पर नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल प्रशासन को भी रात्रि के वक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि वन्य जीव प्रतिपालक की अनुमति मिलने के बाद आसपास पिंजरा भी लगा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed