Sat. Apr 26th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने महाकाली की लहरों में की राफ्टिंग

टनकपुर (चंपावत)। पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करने के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल सीमा पर महाकाली (शारदा) नदी में राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया। लाइफ इन एडवेंजर संस्था के प्रबंधक विनय अरोरा उर्फ मौनी बाबा ने सीएम को राफ्टिंग कराई। टनकपुर-जौलजीवी मार्ग में चरण मंदिर से 11 किमी. की राफ्टिंग कर मुख्यमंत्री बूम घाट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सितंबर में महाकाली नदी में पहली बार नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक पर्यटन में टनकपुर और महाकाली नदी देश में ही नहीं विश्व के नक्शे में उभरेगी। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए सरकार ने 50 लाख का बजट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्रा के साथ ही राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में हॉट एयर बैलून और पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टनकपुर को साहसिक खेल का हब बनाने की दिशा में एक और नई शुरूआत है। उन्होंने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को इस तरह की गतिविधियों की जिले के अन्य स्थानों पर भी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को भी इससे जोड़ा जाए ताकि युवा साहसिक गतिविधियों से जुड़ सकें। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिला अधिकारी नरेंद्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *