लियोनल मेसी-एम्बाप्पे की टीम पेरिस सेंट जर्मेन चैंपियंस लीग से बाहर, बायर्न म्यूनिख ने हराया
फीफा विश्वकप 2018 के फाइनल में पांच गोल करने वाले किलियन एम्बाप्पे और लियोनल मेसी की मौजूदगी भी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई। लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जर्मनी के क्लब ने पीएसजी को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पहले चरण का अंतिम-16 का मुकाबला भी बायर्न ने 1-0 से जीता था।
पूर्व पीएसजी फुटबॉलर मोटिंग ने किया गोल
पीएसजी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बायर्न को कम से कम 2-0 से अंतर से पराजित करना था, लेकिन हुआ उल्टा। इस अंतर से उसे खुद पराजय का सामना करना पड़ा। पहले चरण में भी पीएसजी के पूर्व फुटबॉलर किंग्सले कोमेन ने गोल किया था। इस बार भी पीएसजी के ही पूर्व फुटबालर एरिक मैक्सिम चौपो मोटिंग ने बायर्न की जीत में गोल किया। पहला गोल सर्ज गनेबरी ने किया था।
मेसी-एम्बाप्पे को रोकने की योजना काम कर गई
पीएसजी ने पहले हाफ में दबदबा बनाकर रखा। उसे गोल करने का भी अवसर मिला, लेकिन वितिन्हा से शॉट को गोल लाइन से बायर्न के मैथिस डी लिग्ट ने गेंद को शानदार तरीके से बाहर कर दिया। बायर्न के लिए दूसरे हाफ में जीत के रास्ते बनें। चौपो मोटिंग ने खेल के 61वें मिनट में गोल कर बायर्न को बढ़त दिलाई। चोट के कारण नेमार इस मैच में नहीं खेले।
पीएसजी के कोच गैटलिएर ने हार के लिए व्यस्त कार्यक्रम और प्रमुख खिलाडिय़ों के चोटिल होना बताया। वहीं, बायर्न के कोच जूलियन नागेल्समैन ने कहा मेसी और एम्बाप्पे को नहीं चलने देने की योजना काम कर गई। पहले मैच में इन दोनों को रोकने के लिए खिलाडिय़ों को जो कहा गया था उसमें वे पूरी तरह सफल नहीं हुए थे, लेकिन आज उन्होंने योजना पर पूरी तरह अमल किया।
टॉटेनहेम को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर एसी मिलान क्वार्टर फाइनल में
इटली के क्लब एसी मिलान ने इंग्लैंड के क्लब टॉटेनहेम हॉटस्पर्स को गोलरहित 0-0 से ड्रॉ पर रोककर लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सात बार लीग का खिताब जीत चुकी एसी मिलान ने पहले चरण में टॉटेनहेम को 1-0 से पराजित किया था। आज उसे 10 खिलाडिय़ों से खेल रही इस इंग्लैंड की टीम को ड्रॉ पर रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई। अंतिम बार 2007 में मिलान ने लीग का खिताब जीता था