रोडवेज की चार सेवाएं ठप रहने से यात्री रहे परेशान
अल्मोड़ा। चालकों की कमी के चलते रोडवेज बसों का संचालन पटरी पर नहीं आ पा रहा है। सोमवार को चार बसों का संचालन ठप रहने से विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्री परेशान रहे।
रोडवेज डिपो में चालकों के 87 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 23 पद खाली चल रहे हैं। चालकों की कमी के चलते सोमवार को अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली और सायंकालीन अल्मोड़ा-देहरादून बस का संचालन नहीं हो सका। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री टैक्सी और अन्य दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि चालकों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। चालक मिलने पर बसों का संचालन किया जाएगा।