Wed. Nov 6th, 2024

19 मार्च से 28 मार्च तक जिले के टनकपुर में आयोजित दस दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक,आयोजित संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

चंपावत(उत्तराखंड)- आगामी 19 मार्च से 28 मार्च तक जिले के टनकपुर में आयोजित दस दिवसीय राज्य स्तरीय मेले को भव्य रुप से संपन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पूर्ण करने के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य महिला समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें किस प्रकार से बाजार मिले और उन्हें जनसामान्य तक कैसे आसानी से पहुंचाए जा सकें ताकि महिला समूह की आय बढ़े और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो। जिलाधिकारी ने बैठक में सरस मेले को लेकर सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक तैयारी टेंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन, सुरक्षा के साथ ही मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में की जा रही तैयारियों आदि के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान अवगत कराया कि मेला स्थल के समतलीकरण व साफ सफाई का कार्य गतिमान है। टेंट, साउंड व्यवस्था हेतु टेंडर खुल गए हैं तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान अग्नि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखते हुए अग्निशमन वाहन तथा उपकरण रखे जाएं। मेले के दौरान नियमित साफ-सफाई व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सफाई कार्मिकों की तैनाती की जाए। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए इस हेतु पर्याप्त वाहनों हेतु पार्किंग बनाई जाए।

जिलाधिकारी ने सरस मेले के प्रचार प्रसार हेतु भी विभिन्न स्थानों में होर्डिंग, फ्लेक्सी तथा विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बाहरी जिलों एवं राज्यों से आने वाली महिला समूह के आवास आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही उनके उत्पादों को स्टालों का आवंटन भी समय पर कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है संबंधित अधिकारी समय पर उन्हें पूर्ण कर मेले को भव्य रुप से संपन्न कराए जाने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एपीडी विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *