सीएचसी चौखुटिया में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड सुविधा
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई। हालांकि सीएमओ दफ्तर से जारी रोस्टर के अनुसार सीएचसी में महीने में एक ही दिन अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। पहले दिन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हर्षवर्धन पंत ने 40 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए। इससे पहले विधायक मदन सिंह बिष्ट ने अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया।
विधायक ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने विधायक निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन दी थी लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने से इसका संचालन नहीं हो पा रहा था। अब उनके प्रयासों से मशीन का संचालन भी शुरू हो गया। है। इससे क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अमजद खान ने बताया कि सीएमओ की ओर से सीएचसी चौखुटिया में महीने में एक ही दिन अल्ट्रासाउंड किए जाने का रोस्टर तय किया गया है। संभवत: अगली बार से हर महीने के पहले बुधवार की तिथि तय हो सकती है। बता दें कि क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट के न होने से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर पिछले दिनों क्षेत्र के भ्रमण पर आए सांसद अजय टम्टा ने भी सीएमओ से बात की थी।
वहां ब्लाॅक प्रमुख किरन बिष्ट, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुबेर सिंह कठायत, महेश वर्मा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जीवन नेगी, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार, विधानसभा यूथ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, किरन नेगी, मनीष कंडारी, हीरासिंह बिष्ट, नंदन मेहरा, माधो सिंह आदि मौजूद थे