मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर दो दिन विलंब से चलेगी
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर-मुरादाबाद रेलखंड के मध्य रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर 15 मार्च को और पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर 18 मार्च को पैदल ऊपरगामी पुल का कार्य होना है। इसके लिए यातायात ब्लॉक एवं पॉवर ब्लॉक दिए जाने के कारण मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर को इन दो दिन विलंब से चलाने का फैसला लिया है।
रामनगर के स्टेशन अधीक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि रामनगर-मुरादाबाद रेलखंड के मध्य चलने वाली विशेष गाड़ी 05368 को 15 मार्च को समय पुनर्निर्धारण कर रामनगर से 30 मिनट विलंब से चलाया जाएगा जबकि मुरादाबाद-काशीपुर रेलखंड के मध्य चलने वाली 05353 विशेष गाड़ी का समय पुनर्निर्धारण कर 15 मार्च को 95 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रामनगर- मुरादाबाद रेलखंड के मध्य चलने वाली 05368 विशेष गाड़ी को 18 मार्च को समय पुनर्निर्धारण कर रामनगर से 30 मिनट विलंब से चलाया जाएगा और मुरादाबाद-काशीपुर रेलखंड के मध्य चलने वाली 05353 विशेष गाड़ी का समय पुनर्निर्धारण कर 18 मार्च को मुरादाबाद से 95 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।