वनों को आग से बचाने में पंचायतें देंगी सहयोग
गरुड़ (बागेश्वर)। वनों को आग से बचाने के लेकर हुई ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गर्मी के सीजन में वनों को आग से बचाने में आम जनता की सक्रिय भूमिका होना बेहद जरूरी है।
ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विकास खंड के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वंयसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा नव विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उप प्रभागीय वनाधिकारी भूपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि फायर सीजन में वनों को आग से बचाना हम सभी दायित्व है। उन्होंने कहा कि जब जंगल में आग लगती है। उसकी धुंध से इलाके का वातावरण प्रभावित होने के साथ साथ पर्यटक सीजन पर असर पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वनों को आग से बचाने में पंचायतें हर संभव सहयोग देंगी।
खंड विकास अधिकारी केडी जोशी ने ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, स्वयं सहायता समूहों से फायर सीजन में वनों को आग से बचाने में सहयोग देने को कहा। नायब तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने राजस्व पुलिस कर्मियों से आग की घटनाओं को गंभीरता से लेने को कहा। बैठक में वन रेंजर हरीश खर्कवाल, वन रेंजर बैजनाथ सुरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष प्रहलाद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, जैव विविधता समिति के अध्यक्ष मंगल राणा, प्रधान देवेंद्र गोस्वामी, कौशल्या देवी, बिशन सिंह नेगी, ललित कबडोला, ज्येष्ठ उप प्रमुख बहादुर कोरंगा आदि ने विचार रखे