ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुईं पीवी सिंधु, इस साल तीसरी बार पहले राउंड में हारीं
खराब फॉर्म से जूझ रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु पहले दौर में हारकर ही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। सिंधु बुधवार को चीन की झांग यी से सीधे गेमों में हार गईं। विश्व की नौवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु महिला एकल के मुकाबले में 39 मिनट में ही 17-21, 11-21 से पराजित हो गईं। वह हाल ही में अपने पूर्व कोच कोरिया के पार्क ताए-सांग से अलग हो गई थीं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। पूरे मैच में सिंधु से ज्यादा विश्व की 17वें नंबर की चीनी खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेलीं। इस हार के बाद सिंधु और झांग यी का रिकॉर्ड 1-2 (हार-जीत) हो गया।
पहले दौर में मिली तीसरी बार हार
यह तीसरी बार है जब सिंधु को इस साल पहले दौर में शिकस्त मिली है। इससे पहले वह जनवरी में मलेयिशया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से पहले दौर में हारी थीं। जनवरी में ही उन्हें इंडिया ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था।
बढ़त का नहीं उठा पाईं फायदा
सिंधु पहमे गेम में बढ़त का फायदा नहीं उठा पाईं। उन्होंने 6-5 की बढ़त ली और इसे 16-13 तक पहुंचाया, लेकिन चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी ने सात लगातार अंक जीतकर बढ़त 20-16 की और फिर 21 मिनट में पहला गेम 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में, दोनों खिलाड़ियों ने स्कोर 5-5 कर दिया, लेकिन सिंधु अपनी गलती के कारण 5-10 से पीछे हो गईं। इसके बाद सिंधू ने कुछ वापसी और अंतर 7-11 कर दिया, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने स्कोर 16-9 कर दिया। फिर भारतीय खिलाड़ी यह गेम भी 11-21 से हार गईं।
जॉली और गायत्री की जोड़ी सीधे गेमों जीतीं
भारत की महिला युगल जोड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने सातवीं वरीय जोंगकोलफान कितिथराकुल और राविंदा प्रजोंगजई की जोड़ी को सीधे गेमों में हराकर उलटफेर कर दिया। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर का यह मुकाबला 46 मिनट में 21-18, 21-14 से अपने नाम किया। यह भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की युकी फुकुशिमा और सायका हिरोता के खिलाफ खेलेगी। मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी