फ्रांसिस टियाफो ने पहली बार इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई, कोको गफ हारीं
इंडियन वेल्स, फ्रांसिस टियाफो ने 10वीं वरीयता प्राप्त कैमरून नोरी को 6-4, 6-4 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 14वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका का यह खिलाड़ी पहली बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में 2021 चैंपियन की लगातार आठ मैचों की जीत के सिलसिले को खत्म किया। अंतिम चार में उनके सामने पांचवें रैंकिंग के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव की चुनौती होगी। रूस के इस खिलाड़ी ने एलेजांद्रो डेविडोविक फोकिना को 6-3, 7-5 से शिकस्त देकर लगातार 18वीं जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने आखिरी के सात गेम जीतकर छठी वरीयता प्राप्त कोको गफ को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी। विश्व नंबर सात मारिया सकारी ने शानदार वापसी करते हुए 15वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 4-6, 7-5, 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई