Sat. Nov 16th, 2024

रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग? भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, जानें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वह पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित की गैरमौजूदगी में कौन ओपनिंग करेगा।

हार्दिक ने बताया कि भारत के लिए इस मैच में एक नई ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाजी करती दिखेगी। पहले वनडे में ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे। दोनों ही बल्लेबाजी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में रहे हैं। हाल ही में दोनों ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हार्दिक बोले- पिच दोनों टीमों के लिए समान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा- ईशान (किशन) और शुभमन (गिल) पारी की शुरुआत करेंगे। विकेट को लेकर कप्तान ने कहा- विकेट पूरे साल ऐसा ही दिखता है। मैं यहां लगभग सात साल से खेल रहा हूं। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि यह विकेट दोनों पक्षों को समान अवसर देगा।

दूसरे वनडे में लौटेंगे रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद मेजबान भारत वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश करेगा। रोहित दूसरे और तीसरे वनडे में टीम में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे। श्रेयस अय्यर कमर में चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है।

कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस, जिन्होंने हाल ही में अपनी मां को खो दिया, वह इस सीरीज में भी खेलते नहीं दिखेंगे। कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद ही अपने देश लौट गए थे। स्टीव स्मिथ उनकी गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत 114 की रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में फिलहाल शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 112 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *