कांग्रेस का पहला बजट गुमराह करने वाला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- पूर्व सरकार की जनहितैषी नीतियों का नहीं कोई जिक्र
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले बजट को विपक्षी दल भाजपा ने निराशाजनक कहा है। बजट के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे बजट में यही पता नहीं चला आखिर प्रदेश की जनता के लिए इसमें क्या है। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस सरकार के बजट में उन जनहितैषी नीतियों का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया, जो पूर्व सरकार ने शुरू की थीं।
CM बताएं क्या समाप्त कर दीं हमारी योजनाएं
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या पूर्व सरकार के समय शुरू की गई योजनाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनका इस बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, गृहिणी सुविधा योजना, नई राहें-नई मंजिलें, सहारा योजना, हिम केयर सहित अन्य को लेकर बजट में कुछ नहीं कहा गया। सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती सहित हेल्थ सेक्टर के लिए भी बजट में कुछ नहीं कहा
जनता से जुड़े मुद्दे भी गौण
नेता प्रतिपक्ष का यह भी कहना था कि सुक्खू सरकार के बजट में जनता से जुड़े कई मुद्दे गौण रहे। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा और 5 लाख युवाओं को कहां से व कैसे रोजगार दिया जाएगा। इसे लेकर बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखा। बजट को लेकर जितना शोर मचाया जा रहा था, वैसा आज कुछ नहीं दिखा। उन्होंने टिप्पणी की कि व्यवस्था परिवर्तन जैसी कोई बात देखने को नहीं मिली।
उल्टा, भाजपा सरकार की योजनाओं को बदल दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि पूर्व सरकार में जिन योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा था, उनके बारे में वर्तमान सरकार अपना रुख स्पष्ट करे।
बजट में किसी तरह का विजन नजर नहीं आ रहा: सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बजट में न तो विजन है न डायरेक्शन। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, उसी प्रकार से इस बजट में जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। इस बार जनता गुमराह नहीं होगी। अगर आप इस बजट को देखें तो बजट में उन्होंने खुद माना है कि 6200 करोड़ रुपए का गैप है।
इसका मतलब आय कम और खर्चा ज्यादा।