अल्मोड़ा के 118 केंद्रों पर 8,601 ने दी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा
अल्मोड़ा/रानीखेत। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन हाईस्कूल के हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इसमें पढ़े हुए सवाल आने से परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिले में 118 परीक्षा केंद्रों में 8,601 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत हिंदी में कुल 8,648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 8,516 ने परीक्षा दी जबकि 132 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत वर्ग में 93 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 85 ने परीक्षा दी जबकि आठ अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट के नेतृत्व में गठित सचल दल ने अटल उत्कृष्ट जीआईसी सोमेश्वर, जीजीआईसी सोमेश्वर, जीआईसी मनान, हवालबाग, दड़मिया का निरीक्षण किया। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अत्रेय सयाना के नेतृत्व में सचल दल ने जीआईसी सत्यों, जसकोट, जीजीआईसी जलना का निरीक्षण किया। सीईओ हेमलता ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रानीखेत के शिक्षक मनमोहन देव ने कहा कि बच्चों ने परीक्षाओं के लिए अच्छी मेहनत की है।