Wed. Nov 6th, 2024

वर्षा से जनजीवन प्रभावित, बदरी-केदार में बर्फबारी; पूर्णागिरि मार्ग पर आया मलबा

देहरादून: समूचे उत्तराखंड में वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार रातभर से हो रही वर्षा से तापमान लुढ़कने से पूरा राज्‍य ठंड की चपेट में है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

अगले एक-दो दिन बने रहेंगे वर्षा के आसार

वहीं चंपावत जिले में पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास मलबा आ गया है। इसे हटाने को बुलडोजर लगाया गया है। राज्‍य की झील व नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। तराई में गेहूं की खड़ी फसल को वर्षा व तेज हवा से नुकसान पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले एक-दो दिन वर्षा के आसार बने रहेंगे।

सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी

देहरादून में मंगलवार को भी बारिश हुई। मसूरी, ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में सोमवार से बारिश हो रही है। हरिद्वार में सोमवार देर रात से तेज बारिश शुरू हुई। कोटद्वार में सोमवार पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही और मंगलवार को बादल छाए रहे। कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुड़की, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम खराब होने के चलते रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित है। शहर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से बिजली नहीं होने की वजह से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इस वजह से नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *