मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगी आईसीयू की सुविधा
अल्मोड़ा। जिले में 450 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज में जल्द ही आईसीयू का संचालन शुरू होगा। इसके लिए भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसका हस्तांतरण जल्द ही कॉलेज प्रबंधन को होगा। वर्तमान में मशीनरी को स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसके संचालन से मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ऐसे में यहां आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू के संचालन की उम्मीद भी जगी है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि मशीनरी स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है। इसी माह आईसीयू संचालित कर दिया जाएगा। इसके बाद गंभीर मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य के चलते ओटी भी पूर्ण रूप से अस्तित्व में नहीं आ सकी है। यहां अब तक सिर्फ छोटे ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बड़े ऑपरेशन के लिए मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। जल्द ही ओटी ब्लॉक भी कॉलेज प्रबंधन को हस्तांतरित होगा जिसके बाद यहां बड़े ऑपरेशन भी होने लगेंगे