कोसी नदी खनन क्षेत्र से चार ट्रैक्टर, दो पंप सेट जब्त किए
काशीपुर। तहसीलदार बूसुफ अली और तहसीलदार बाजपुर अक्षय भट्ट ने स्टाफ के साथ कोसी नदी पर बने पुराने और नए पुलों के बीच के क्षेत्र में चल रहे खनन पर छापा मारकर चार ट्रैक्टर, दो पंपिंग सेट जब्त किए। टीम को आता देख खनन कार्य में लगे लोग भाग गए। सोमवार को तहसीलदार युसूफ अली ने बताया सीमा से लगे यूपी के खनन के पट्टेदारों की ओर से कोसी नदी में पुराने और नए पुलों के बीच में रात-दिन चोरी-छिपे खनन किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। तहसीलदार बाजपुर अक्षय भट्ट के साथ सुबह ही कोसी नदी में पुराने और नए पुल के मध्य क्षेत्र जो उत्तराखंड क्षेत्र में आता है, वहां छापा मारा। खनन करने वाले चार ट्रैक्टर-ट्रालियां और दो पंप सेट छोड़ कर भाग गए। टीम ने ट्रैक्टर-ट्राली और पंपिंग सेट को कब्जे में ले लिया। खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है।