स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में सानवी, हर्षित, पूर्वी, आदित्य रहे प्रथम
टनकपुर (चंपावत)। सरस आजीविका मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 56 बच्चों ने हिस्सा लिया। सात माह से तीन साल बालिका वर्ग में रेनू धामी की बेटी सानवी प्रथम रही। पूजा गौतम की बेटी हर्षिका द्वितीय और पूजा कोहली की बेटी तान्या तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में पूजा का बेटा हर्षित, नीरू धामी का बेटा मनन और संजना का बेटा भानु प्रताप क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। तीन से पांच साल बालिका वर्ग में शकुंतला की बेटी पूर्वी प्रथम रही। अंजली की बेटी नियति दूसरे और चांदनी की बेटी काव्या तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में विमला का बेटा आदित्य, नेहा ओली का बेटा शिवांश और सीमा बिष्ट का बेटा दक्ष क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। संचालन नरेश चंद्र राय और भैरव दत्त राय ने किया। वहां सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, डीडीओ एसके पंत, डीपीओ राजेंद्र बिष्ट, सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, सौरभ शर्मा, गीता राजपूत आदि थे।