स्वरोजगार के लिए युवा कल्याण विभाग से भी मिलती है आर्थिक मदद
टनकपुर (चंपावत)। सरस मेले में जिला युवा कल्याण विभाग ने स्वरोजगार से स्वावलंबन विषय पर युवा गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर कुमाऊंनी लोक कला संस्कृति समिति के कलाकारों के साथ युवक और महिला मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता योजना शुरू की है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबी बनाने के लिए विभाग ने आर्थिक सहायता योजना शुरू की है। युवा दलों को शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, एडवेंचर, वानिकी, लघु उद्योग, विज्ञान, तकनीकी और अन्य विधिक बहुआयामी और जन उपयोगी क्षेत्र में कार्य करने के लिए विभाग आर्थिक मदद देता है। मशरूम, सब्जी, फूल उत्पादन के लिए पचास हजार, खेल उपकरण के लिए चार लाख, डेयरी के लिए एक लाख, सांस्कृतिक वाद्य यंत्र खरीदने के लिए पचास हजार की मदद दी जाती है। योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग में कार्ययोजना और आगणन के साथ आवेदन करना होगा।
विभाग की ओर से युवक व महिला मंगल दलों को चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ स्वरोजगार के लिए प्रति युवक 14268 रुपये, स्वास्थ्य संवर्धन योजना में हर ग्राम पंचायत में प्रति दल 17 हजार 960 रुपये की आर्थिक सहायता राशि निर्धारित है। संचालन कुमाऊंनी लोक कला सांस्कृतिक दल के भैरव राय ने किया। वहां सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, डीडीओ एसके पंत थे