पिथौरागढ़ में रेडियोलॉजिस्ट और धारचूला में हड्डी रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल में एनएचएम से रेडियोलॉजिस्ट और धारचूला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होगी। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने के साथ ही लोगों को इलाज में मदद मिलेगी।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि एनएचएम के माध्यम से जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ललित सिंह टोलिया की तैनाती होगी। उनकी तैनाती के बाद लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सीएचसी धारचूला में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जनार्दन पांगती ने ज्वाइनिंग कर ली है।
लोगों को मिलेगा लाभ
पिथौरागढ़। दोनों की तैनाती से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें कई बार अवकाश लेना पड़ता था। ऐसे में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने में दिक्कत आती हैं। अब दूसरे रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती से राहत मिलेगी। वहीं धारचूला सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद अब तक खाली था। लोगों को इलाज के लिए पिथौरागढ़ आना पड़ता था। अब रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सकेगा