महंगाई बढ़ने के साथ बढ़ेगा आपका बीमा कवर, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली | कोरोना महामारी ने पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवर की अहमियत को समझा दिया है। कई बीमा धारकों को कम कवर राशि के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस समस्या से निजात देने के लिए बीमा कंपनियां नए फीचर से लैस पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत महंगाई बढ़ने के साथ ही पॉलिसी की कवर राशि बढ़ेगी।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस) ने केयर शिल्ड नाम से नई पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी में महंगाई बढ़ने के साथ कवर की राशि में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही बीमा में शामिल नहीं की गई कुछ इलाज के खर्चो का कवर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं बीमित कवर राशि का 25 फीसदी तक दावा करने पर नो क्लेम बोनस का लाभ भी बीमाधारक को मिलेगा। केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ, अनुज गुलाटी ने कहा कि सालाना महंगाई बढ़ने से इलाज का खर्च भी महंगा होता जा रहा है। केयर शिल्ड इसी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसमें महंगाई बढ़ने पर बीमाधारक को कवर की राशि में बढ़ोतरी होती रहेगी। इससे बढ़ती इलाज का खर्च उठाने की परेशानी नहीं होगी।
मेडिकल उत्पादों के इस्तेमाल का भी कवर
केयर शील्ड पॉलिसी में बीमाधारक बेल्ट, दस्ताने, ऑक्सीजन मास्क, स्पाइरोमीटर, थर्मामीटर, एम्बुलेंस उपकरण जैसे 60 से अधिक वस्तुओं के इस्तेमाल का कवर भी दिया जाएगा। आमतौर पर स्वास्थ्य बीमा में इन उत्पादों के ऊपर आने वाले खर्च का कवर नहीं दिया जाता है। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में भी इन वस्तुओं के लिए कवरेज दिया जाएगा।
दावा करने पर भी नो क्लेम बोनस का लाभ
अगर बीमाधारक केयर शील्ड पॉलिसी लेता है और वह कवर राशि का 25 फीसदी से कम का दावा करता भी है तो उसे नो क्लेम बोनस का लाभ दिया जाएगा। आमतौर पर स्वास्थ्य बीमा में अगर कोई बीमाधारक 1 जनवरी, 2019 को कोई पॉलिसी खरीदा और 31 दिसंबर, 2019 तक कोई दावा नहीं किया गया तो कवर राशि में 60 फीसदी की बढ़ोतरी बिना किसी लागत के कर दी जाती है। इस पॉलिसी में यह सुविधा दी गई है कि छोटे इलाज के लिए दावा करने के बाद भी बीमाधारक को नो क्लेम बोनस का लाभ दिया जाएगा।
प्रीमियम में बढ़ोतरी को लेकर इरडा ने दिया सफाई
स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी की खबरों पर बीमा नियामक इरडा ने बयान जारी किया है। इरडा ने कहा है कि अक्तूबर से लागू हुए हेल्थ इंश्योरेंस मानकीकरण के नियमों में एक्सक्लूजन रही बीमारियों को शामिल करने के लिए इरडा ने मौजूदा पॉलिसी में 5 फीसदी तक बेस प्रीमियम बढ़ाने या घटाने की छूट दी थी। 30 सितंबर तक स्वास्थ्य बीमा से जुड़े 388 उत्पाद में से 55 उत्पाद में 5 फीसदी तक प्रीमियम बढ़ाया है और 30 नवंबर तक सिर्फ पांच स्वास्थ्य बीमा में ही 5 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है।
ऑनलाइन बीमा खरीदने में बरतें सावधानी
कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन बीमा खरीदने में तेजी आई है। बीमा कंपनियां भी 100 फीसदी ऑनलाइन बीमा खरीदने की सुविधा मुहैया करा रही है। हालांकि, इसके साथ ही फर्जीवाड़ा की घटना भी तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी ऑनलाइन बीमा खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करें। बीमा कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर या वेब एग्रीगेटर से ही खरीदें। कोई भी शंका होने पर बीमा कंपनी के वेबसाइट पर दिए गए ग्राहक सेवा अधिकारी के नंबर या टोल फ्री पर जरूर संपर्क करें।