Tue. Nov 26th, 2024

जयपुर में ऑनर किलिंग के लिए हुआ पति-पत्नी का किडनैपभाई ने रची पूरी साजिश, लव-मैरिज से नाराजगी; रातभर करते रहे मारपीट

जयपुर में लव-मैरिज के 10 दिन बाद ही पति-पत्नी का किडनैप करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, महिला के भाई ने ही लव मैरिज से नाराज होकर किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। प्लान के रविवार दोपहर को दो गाड़ियों में दोनों को किडनैप किया गया। पुलिस ने संभावना जताई कि ऑनर किलिंग के लिए दोनों का किडनैप किया गया था।

पुलिस टीमों ने किडनैप पति-पत्नी को अलग-अलग जगह से छुड़वाया है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार साथियों की तलाश कर रही है।

DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया- हरमाड़ा थाने में रामजीलाल (54) निवासी गोपालगढ़ रामगढ ने रविवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया उनके बेटे पृथ्वीराज ने पूजा योगी से 10 मार्च को गाजियाबाद (यूपी) लव-मैरिज की थी।

इसके बाद हरमाड़ा में मेहता स्कूल के पास दोनों रहने लगे। रविवार को दिन में करीब तीन बजे 15-20 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दोनों को किडनैप कर लिया।

राणा ने बताया- पृथ्वीराम और पूजा योगी ने इंटर कास्ट शादी की थी। पुलिस को किडनैपिंग में युवती के परिजनों पर शक हुआ। ऑनर किलिंग की संभावना थी।

एडिशनल डीसीपी रामसिंह के सुपरविजन में पुलिस की टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देकर लालसोट, जमवारामगढ़, दौसा, जयसिंहपुरा खोर, कानोता और एसएमएस हॉस्पिटल भेजा गया।

अलग-अलग जगह मिले पति-पत्नी
पुलिस को पता चला कि प्लानिंग के तहत रेकी करने के बाद दोनों का किडनैप किया गया है। किडनैपिंग का मेन आरोपी पूजा का बड़ा भाई कजोड़मल योगी है। कजोड़मल की मदद करने के लिए आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा ने पति-पत्नी की रेकी की थी।

पुलिस ने पहले दोनों आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा को पकड़ा। दोनों से पूछताछ में पता चला कि कजोड़मल किडनैप महिला को लेकर लालसोट इलाके में छिपा हुआ है।

पुलिस के डर से थोड़ी-थोड़ी देर में जगह बदल रहा है। लीड मिलते ही पुलिस टीम ने लालसोट में दबिश देना शुरू किया।

इस दौरान रामगढ़ पचवारा इलाके में दबिश देकर कजोड़मल को पकड़ लिया। इसके कब्जे से किडनैप महिला पूजा को मुक्त करवाया गया। मेन आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर जयसिंहपुरा खोर और कानोता इलाके में दबिश दी।

जानकारी के अनुसार किडनैप पृथ्वीराज को जमवारामगढ़ होते हुए दौसा जिले में ले गए है। पीछा कर पुलिस टीम ने दौसा के सैंथल में आरोपियों की गाड़ियों को रोक लिया। पुलिस ने आरोपी कुंदन मीणा और पूरण मल सैनी को पकड़ लिया। उनके बाकी साथी पुलिस कार्रवाई देखकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने किडनैप पृथ्वीराज को भी आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाया लिया।

युवक को जमकर पीटा, एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ
SHO (हरमाड़ा) हरिपाल सिंह ने बताया- न्यू कपल के किडनैपिंग को लेकर पुलिस टीमें गंभीर थी। पुलिस टीमों ने मिले टॉस्क के तहत काम किया। किडनैपिंग के 24 घंटे के अंदर ही दोनों पति-पत्नी को मुक्त करवा लिया गया। रविवार-सोमवार की रात करीब 3:30 बजे दबिश देकर किडनैप पूजा को पुलिस ने मुक्त करवाया।

इसके बाद मिले इनपुट पर किडनैप पृथ्वीराज को ढूंढना शुरू किया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दौसा के सैंथल से पृथ्वीराज को छुड़वाया। किडनैप पृथ्वीराज से जमकर मारपीट की गई है। उसके एक हाथ में फ्रैक्चर भी है।

इनको किया गिरफ्तार

किडनैपिंग के मामले में मुख्य आरोपी कजोड़मल योगी (26) पुत्र रामजीलाल योगी निवासी डयोडा डूंगर जमवारामगढ़, सुन्दर मीणा (27) पुत्र पप्पूराम मीणा निवासी रामपुरा दौलतपुरा, कुंदन मीणा (25) पुत्र फूलचंद मीणा निवासी लांगडीयावास जयसिंहपुरा खोर, राकेश कुमार मीणा (30) पुत्र पांचुराम निवासी छापराडी आमेर और पूरणमल सैनी (45) पुत्र गोपराम निवासी मालियों की ढाणी जमवारामगढ़ को अरेस्ट किया गया है।

लव मैरिज के 10 दिन बाद ही पति-पत्नी का किडनैप हो गया। दो गाड़ियों में आए 12 से ज्यादा लोग गाड़ी में डालकर ले गए। युवक-युवती ने घर से भागकर लव मैरिज की थी। मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके को रविवार दोपहर 2.48 बजे का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *